Tuesday, March 26, 2019

What is UPS यु पी एस क्या है ?

 
UPS PHOTO

हेलो दोस्तों क्या आपको पता है  UPS  क्या है अगर नहीं तो मै इस पोस्ट में इसी  के बारे में बात करने वाला हु दोस्तों अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आपको UPS के बारे में पता होना चाहिए की यह  क्या है इसे कैसे यूज़ करते है.
दोस्तों हमें कंप्यूटर  यूज़  करने के लिए बिजली (Power) की आवश्कता होती है क्योकि कंप्यूटर बिना बिजली के नहीं चल सकता  और जब कभी भी  हम अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो हमारे मन में होता है की हम अपने काम को जल्दी पूरा कर ले नहीं तो लाइट चली जाएगी अगर अचानक लाइट चली जाती है तो हमारे कप्यूटर के डाटा loss  हो जाते है जिससे की हमें दोबारा फिर वही काम करना पड़ता है और फिर हम लाइट का इंतजार करते है।  
तो दोस्तों इसी समस्या को दूर करने के लिए लिए हम  UPS  का यूज़ करते है ये हमारे कंप्यूटर को पावर सप्लाई करता है जिससे हमारे कंप्यूटर में लाइट कट हो जाने के बाद भी यूपीएस हमारे कंप्यूटर को पावर सप्लाई करते रहा है जिससे हमारे डाटा लॉस होने के बिल्कुल  चांस नहीं होते। 
 UPS पूरा नाम Uninterruptible Power Supply है!

दोस्तों हमारा ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके बता सकते है 



NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post

Recycle Bin क्या है इसका यूज़ कैसे करे

दोस्तों आपके मन में होता होगा की हमारे  कंप्यूटर में रिसायकल बिन का क्या यूज़  होता है  जब आप अपने डेक्सटॉप पर जाते तो  आप  को एक इस तरीके क...

 

Sports

Delivered by FeedBurner