दोस्तों आपके मन में होता होगा की हमारे कंप्यूटर में रिसायकल बिन का क्या यूज़ होता है जब आप अपने डेक्सटॉप पर जाते तो आप को एक इस तरीके का Icon नजर आता है जैसा की आप निचे image में देख सकते है ये हमारे Recycle Bin का आइकॉन होता है। आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Recycle Bin को रीस्टोर और खाली कैसे करते है।
हम अपने डिलीट डाटा को Recycle Bin से वापस लाने के लिए सबसे पहले अपने Recycle Bin को Open करेंगे
इसके बाद हम अपने उस फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे जिसे हमें रेस्टोर करना है सेलेक्ट करने के बाद हम अपने Mouse के राइट बटन पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरीके का ऑप्शन आएगा
Recycle Bin क्या है
Recycle Bin एक प्रकार का Dustbin है हम अपने कंप्यूटर में जब भी कोई भी फाइल या फोल्डर या कुछ डिलीट करते है तो वह फाइल फोल्डर हमारे कंप्यूटर से परमानेंट डिलीट नहीं होता है वह डिलीट डाटा हमारे Recycle Bin में आकर रेस्टोर होता हैRestore File
हम अपने डिलीट डाटा को Recycle Bin से वापस लाने के लिए सबसे पहले अपने Recycle Bin को Open करेंगे
इसके बाद हम अपने उस फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे जिसे हमें रेस्टोर करना है सेलेक्ट करने के बाद हम अपने Mouse के राइट बटन पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरीके का ऑप्शन आएगा
अब हम Restore पर क्लिक करके अपने फाइल को वापस अपने कंप्यूटर में ला सकते है
Recycle Bin से File डिलीट करना
अगर हम आपने कंप्यूटर से कोई भी फाइल, फोल्डर या कोई भी डाटा को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते है तो हमे अपने डाटा को Recycle Bin से डिलीट करना पड़ेगा इसके लिए हम अपने Recycle Bin को Open करेंगे और जिस फाइल को हमें डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करके माउस के राइट बटन पर क्लिक करेंगे
और डिलीट पर क्लिक कर देंगे अब हमसे एक बार Sure का परमिशन मांगेगा जैसे की आप निचे image में देख सकते है डिलीट करने के लिए हम Yes पर क्लिक कर देंगे
अब हमारी फाइल Permanently डिलीट हो जाएगी।
आज के इस टॉपिक में आप ने Recycle Bin का यूज़ कैसे करते है सीखा आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये।
आज के इस टॉपिक में आप ने Recycle Bin का यूज़ कैसे करते है सीखा आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये।