वर्ड प्रोसेसिंग तथा M.S. Word का परिचय एवं विशेषतायें
Ms Word एक वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है जिसका यूज़ हम ओफिसिअल काम के लिए करते है यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का ही एक प्रोग्राम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के द्वारा बनाया गया है इस प्रोग्राम में हम टाइपिंग और एडिटिंग जैसे कार्य कर सकते है क्योकि इसमें बहोत सारे एडिटिंग और पावरफुल टूल्स होते है इसमें अन्य कार्य जैसे - पत्र लिखना, बायोडाटा बनाना, प्रोजेक्ट तैयार करना, न्यूज़ टाइप करना, चार्ट बनानां आदि कार्य हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कर सकते है टाइपिंग के लिए सबसे ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) के भाग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) or MS Word) को इस्तेमाल करते है I वर्ड प्रोसेसिंग को जब हम परिभाषित करते है तो सीधा सा अर्थ यह है कि डिज़ाइनिंग सम्बन्धी कार्यों में MS Word बहुत ही उपयोगी होता है, क्यों कि यह शीर्षक (Heading), अनुक्रमणिका (Table of Contents), निर्देशिका (Index) आदि बहुत तेजी से बना सकते हैI
इस की विशेषता यह भी है कि जब भी हम कोई शब्द type करते है तो वह उस के साथ –साथ स्पेलिंग जाँच (Check) करता है तथा गलत पाए गए शब्दों को लाल रंग से रेखांकित कर देता हैI यही नहीं यदि कोई शब्द या वाक्यांश (Phrase) स्पेलिंग (Spelling) की दृष्टि से सही हो लेकिन विराम चिन्ह (Punctuation) की दृष्टि से गलत हो, तो उसे हरे रंग से रेखांकित कर देता हैI माइक्रोसॉफ्ट वर्ड स्वतः टेक्स्ट फ़ॉर्मेट (Text Format) करने की शक्ति से संपन्न होता हैI
MS Word ओपन होने के बाद कुछ इस तरीके का इंटरफ़ेस दिखाई देता है जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते है
MS Word 2013 |
Quick Access Toolbar
Quick Access Toolbar में उपस्थित command को तुरंत यहीं से प्रयोग किया जा सकता है तथा यहाँ पर लिस्ट में उपस्थित command को Quick Access Toolbar में जोड़ सकते है I
Undo : एक -एक Step पीछे जाने के लिए Undo (Ctrl+Z) का प्रयोग किया जाता हैRedo : एक –एक Step आगे जाने के लिए Redo (Ctrl+Y) का प्रयोग किया जाता है
Ribbon
हमारा ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है आपके अगर कोई भी सवाल हो इस पोस्ट से सम्बंधित तो आप पूछ सकते है
Home Tab के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे