जब भी हम कोई कंप्यूटर देखते हैं तो हमारे मन में यही सवाल उत्पन्न होता है कि यह क्या है और इसका यूज क्या होता है इसे किसने बनाया तो मैं आज आपको इसी बारे में बताने वाला हूं नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं आपकी अपनी लेसन कंप्यूटर ज्ञान पर
डेस्कटॉप कंप्यूटर |
कंप्यूटर क्या है- कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है इसे हिंदी में हम संगड़क (computer) भी कहते हैं! यह हमारे डाटा को इनपुट के माध्यम से लेता है और उसे कंप्यूटर प्रोसेस करता है और उनको आउटपुट के माध्यम से सूचना को हमारे स्क्रीन पर प्रदान करता है कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिलकर बना है! इसका अविष्कार चार्ल्स बैबेज ने किया था उन्हें कंप्यूटर का फादर भी कहा जाता है कंप्यूटर का पूरा नाम
C- COMMON
O- OPERATING
M- MACHINE
P- PURPOSELY
U- USED IN
T- TECHNOLOGY
E- EDUCATION
R- RESEARCH
इसका कोई एक नाम डिफाइन नहीं किया गया है