- HOW TO OPEN PAINT IN WINDOW (अपने विंडो पर पेंट कैसे ओपेन करे )
- आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के Windows या Start Button क्लिक करे.
- अब आप All Program पर क्लिक करे.
- इसके बाद आप Accessories पर क्लिक करे.
- Accessories के अंदर आपको MS Paint का ऑप्शन मिल जायेगा आप पेंट पर क्लिक करके उसे ओपन कर ले अब MS Paint आपको कुछ इस तरह दिखेगा जैसा की आप निचे देख सकते है।
- Introduction To MS Paint:-
Images can be brought into the computer environment in two ways; created as an artist creates a picture or as a photographer Captures an image. Computer paint applications are the usual method for creating and manipulating images while scanners and digitizes are used as tools to capture images. This Workshop is an introduction to the application Microsoft Paint.
- Objectives :-
Paint programs allow users to do the following:
- Create graphics from scratch.
- Modify graphics from other sources.
- Save images in the format required for other applications.
The objective of this workshop is to familiarize participants with the various tools in Microsoft Paint and use these tools to draw a picture from scratch.
Image Group :-
Select - Image को सेलेक्ट करने लिएA
Crop (Ctrl+ Shift+ X)- Image में सलेक्ट किये हुए पार्ट को ही पेज पर रखने लिए , CROP TOOL का प्रयोग करते है।
Resize (Ctrl+ W)- Image की साइज को बड़ा या छोटा करने के लिए।
Rotate- Image को कोण के अनुसार या पलटने लिए।
Tool Group:-
Pencil - पेन्सिल का प्रयोग साधारण पेन्सिल की ही तरह पेज पर स्क्रेच बनाने के प्रयोग में करते है।
Fill with colour- किसी बंद आकृति में रंग भरने लिए।
Text- Image पर टेक्स्ट को लिखने लिए।
Eraser- Image में कुछ मिटाने या बैकग्राउंड के कलर को लाने के लिए।
Colour Picker- Image में से किसी कलर को सेलेक्ट करने तथा कलर बॉक्स में जोड़ने लिए।
Magnifier- Image की साइज को बड़ा करने तथा छोटा करने के लिए।
Brush Tool:-
Brushes- Brush Tool का प्रयोग अलग& अलग प्रकार के ब्रष के अनुसार पेंट को बनाने में प्रयोग किया जाता है।जैसे& पेन कलर मोम कलर वाटर कलर एयर ब्रष आदि।
Shapes Group :-
Shape- Shape का प्रयोग हम अलग& अलग प्रकार की आकृति द्वारा डिजाइन बनाने में प्रयोग करते है।
Out Line-Shape की लाइन को कलर करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। तथा अन्य इफेक्ट भी लगा सकते है।
Fill- Shape के अन्दर को कलर भरने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। Color 2 में सलेक्ट किया हुआ कलर सेप के अंदर आता है।