Wednesday, April 3, 2019

Ms Word Me Review Tab Ka Use Kaise Kare


 MS Word में Review Tab का यूज़ कैसे करे 

review tab
 ***********************************************************************************

 

Proofing 

spelling snd grsmmsr , define word count ka use in hindi
Spelling & Grammar (F7):- Page पर लिखे  गए Word की Spelling को Check  करने के लिए Spelling &Grammar   प्रयोग करते है।


Define (Research) ( Ctrl+F7 ):- इस ऑप्शन से Define करने का कार्य किया जाता है। जिसमे Word की Dictionaries में से Word को Define  (वर्णन ) दिखता है।

Thesaurus(Shift+F7):- Select Word  समान )Synonyms अन्य Word को ढूढ सकते है।

Word Count :- Document की Page ,Line , Word , Characters की Detail  Show  करता है।

 

Language

translate ka use in hindi


Translate :-  खुले हुए Document को अन्य भाषा  में Internet के माधयम से बदल  कर दिखाता  है। तथा सेलेक्ट किये हुए Word को भी अन्य भाषा में बदलकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
 Language :- भाषा के लिए यूज़ करते है।
New Comment :- Select किये हुए Word या पैराग्राफ कुछ अलग से टिप्पणी करने के लिए Comment का प्रयोग किया जाता है।

 

Tracking

trackchenge ka use kaise kare in hindi

Tracking :- यह ऑप्शन ऑन करने से अपनी फाइल में किसी भी प्रकार की गयी Changing को यहाँ देख सकते है।  किसी नहीं Word को जोडने अथवा हटाने पर अलग प्रकार  हाईलाइट करता है।


compare ka use kaise kare

Compare :- किसी दो फाइलों बीच में तुलना करके उनमे सेटिंग तथा अन्य प्रकार के तुलना को करने के उपरान्त अलग से Revisions Box   अंतर को दिखता है।

Restrict Editing : - किसी भी फाइल को इस ऑप्शन से प्रोटेक्ट करने से फाइल में किसी भी प्रकार  पूर्ण रूप से बदलाव रोका जा सकता है। फाइल को पढ़ने  बनाने  NO Change  (Read Only )का प्रयोग करते है जिससे फाइल में किसी भी प्रकार के बदलाव  किया जा सकता है केवल पढ़ सकते है।

आज के इस टॉपिक में आप ने  Mailing Tab   का यूज़  कैसे करते है सीखा आपको यह पोस्ट कैसा  लगा आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर  बताये।  
अगले टैब पर जाने के लिए इस लिंक पर click करे View Tab
 
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post

Recycle Bin क्या है इसका यूज़ कैसे करे

दोस्तों आपके मन में होता होगा की हमारे  कंप्यूटर में रिसायकल बिन का क्या यूज़  होता है  जब आप अपने डेक्सटॉप पर जाते तो  आप  को एक इस तरीके क...

 

Sports

Delivered by FeedBurner