MS Word में Review Tab का यूज़ कैसे करे
***********************************************************************************
Proofing
Spelling & Grammar (F7):- Page पर लिखे गए Word की Spelling को Check करने के लिए Spelling &Grammar प्रयोग करते है।Define (Research) ( Ctrl+F7 ):- इस ऑप्शन से Define करने का कार्य किया जाता है। जिसमे Word की Dictionaries में से Word को Define (वर्णन ) दिखता है।
Thesaurus(Shift+F7):- Select Word समान )Synonyms अन्य Word को ढूढ सकते है।
Word Count :- Document की Page ,Line , Word , Characters की Detail Show करता है।
Language
Translate :- खुले हुए Document को अन्य भाषा में Internet के माधयम से बदल कर दिखाता है। तथा सेलेक्ट किये हुए Word को भी अन्य भाषा में बदलकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Language :- भाषा के लिए यूज़ करते है।
New Comment :- Select किये हुए Word या पैराग्राफ कुछ अलग से टिप्पणी करने के लिए Comment का प्रयोग किया जाता है।
Tracking
Restrict Editing : - किसी भी फाइल को इस ऑप्शन से प्रोटेक्ट करने से फाइल में किसी भी प्रकार पूर्ण रूप से बदलाव रोका जा सकता है। फाइल को पढ़ने बनाने NO Change (Read Only )का प्रयोग करते है जिससे फाइल में किसी भी प्रकार के बदलाव किया जा सकता है केवल पढ़ सकते है।
आज के इस टॉपिक में आप ने Mailing Tab का यूज़ कैसे करते है सीखा आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये।
अगले टैब पर जाने के लिए इस लिंक पर click करे View Tab