Sunday, March 31, 2019

MS Word Me Page Layout Tab Ka Use Kaise Kare


MS Word में Page Layout टैब का यूज़ कैसे करे 

 

**************************************************************************************************************************************

Themes


Themes :-  हम इस आप्शन के प्रयोग से अपने document को अच्छा लुक में देख सकते है या हम document को सही Font, font Size, Text effect एवं अन्य सेटिंग एक साथ लगा सकते है I
Colors:- इस ऑप्शन से हम थीम के कलर को चेंज कर सकते हैI
Fonts :-  इस ऑप्शन से हम थीम के Font  को चेंज कर सकते हैI

Page Setup 



Margins:-  इस आप्शन का प्रयोग पेज के चारो ओर निर्धारित दूरी को छोड़ने के लिए करते है I
Margin पेज के चारो ओर प्रिंट करते समय छुटे हुआ खाली स्थान को कहते है I
Orientation :- पेज पर प्रिंट करने के दिशा को Change करने के लिए Orientation का use करते है I
Size:-  Document की पेज साइज़ को सेलेक्ट करने के लिए साइज़ आप्शन का यूज़ करते है I
जैसे :-A4, Letter, A6, A3 ..... Etc. या फिर  Page को नाप कर लम्बाई एवं चौड़ाई को
बॉक्स में भरने से उस साइज़ का पेज हो जाता है I
नोट :-Word में By default Page Letter लगा होता हैI
Columns :-  एक Page पर लिखे हुए टेक्स्ट को कई कालम में लिखने के लिए, जैसे की News Paper या
कॉमिक्स में होता है I
Breaks :- पेज पर लिखे हुआ word को उसी फाइल के अगले पेज या अगले कालम में ले जाने के लिए करते है I
Line Numbers:- पेज पर लिखी गई लाइन के सामने लाइन का क्रमांक लिख सकते है  एवं  लाइन नंबर के सेटिंग को लगा सकते है I
Hypernation :- Hypernation बटन का प्रयोग हम हाइपरनेशन से सम्बंधित विकल्प को लिखने के लिएकरते है जिससे कुछ word जो की लाइन लिखते समय में नीचे आ जाते है इस आप्शन के यूज़ से ऊपर और नीचे के लाइन में “-” के द्वारा arrange हो जाता है I



Page Background

 Watermark :- किसी Text या Picture को पेज पर  टाइप मैटर के पीछे Faide Viusal (हल्की प्रिंटिंग )में प्रिंट करने के लिए वाटर मार्क का प्रयोग करते है I
Page Color :- Document के  सफेद रंग के पेज को कलर फुल या Fill effect आप्शन से Gradient , Texture, Pattern एवं Picture को लगा सकते है I
Page Borders :- पेज के चारो ओर लाइन या आर्ट बॉर्डर को सेट कर सकते है I 

 

 Paragraph 


 Indent :- Indent  फंक्शन का प्रयोग Left & Right  से पेज पर कम स्थान में लिखने की सेटिंग के लिए करते है I
Spacing :- Paragraph के पहले तथा बाद में Space को घटाने तथा बढ़ाने के सेटिंग कर सकते है I

 

Arrange


Position :- Document पेज पर insert Tabसे  लिए  गये  object  को पेज के अलग-अलग स्थान पे इस आप्शन  के द्वारा रख सकते है I
Wrap Text:- Document में  Image या अन्य Object  को Text  के अनुरूप सेट कर सकते है I
Bring Forward & Send Backward:- यह आप्शन कई Object  पेज पर उपस्थित होने पर उन्हें आगे या पीछेले जाने के लिए करते है I
Align :- यह  Option Object  को पेज के मार्जिन के अनुसार पेज के अलग अलग  स्थान पे सेट करनेके लिए प्रयोग किया जाता है I
Group:- एक सामान Object को जोड़कर एक Object बनाना Group कहलाता है और इसे दोबारा अलग करना Ungroup कहलाता हैI Group करने से अलग अलग Object को एक स्थान से दूसरे स्थान तक esalay ले जा सकते है I
Rotate:- Object  को कोण के अनुसार  घुमा सकते है I 

आज के इस टॉपिक में आप ने  Page Layout  का यूज़  कैसे करते है सीखा आपको यह पोस्ट कैसा  लगा आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर  बताये। 
अगले तब के लिए Click करे Mailing Tab
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post

Recycle Bin क्या है इसका यूज़ कैसे करे

दोस्तों आपके मन में होता होगा की हमारे  कंप्यूटर में रिसायकल बिन का क्या यूज़  होता है  जब आप अपने डेक्सटॉप पर जाते तो  आप  को एक इस तरीके क...

 

Sports

Delivered by FeedBurner