यूनियन बैंक में अकाउंट कैसे खोले?
यूनियन बैंक में अकाउंट कैसे खोले तो आज में आपको यही बताने वाला हु जैसा की आप सभी जानते है इस समय इंटरनेट और Online का जमाना है! अब सभी ऑफलाइन काम धीरे - धीरे बंद हो रहे है अब सभी काम ऑनलाइन हो रहे है
इसी तरह बैंक में नया खाता खोलने लिए हमें पहले एक Offline फॉर्म भरना पड़ता था और उसे बैंक में जमा करके कुछ दिन का इंतजार करना पड़ता था तीन चार दिन बाद हमें बैंक द्वारा खाता नंम्बर मिलता था लेकिन अब हम ऑनलाइन फॉर्म भरकर नया खाता खोल सकते है इसके लिए हमे online फॉर्म भरके उसका Printout को बैंक में अपने आई डी के साथ जमा कर सकते है जिससे हमारा खाता उसी दिन ओपन हो जायेगा और आपको बैंक द्वारा एक खाता संख्या मिल जायेगा तो चलिए Friends मै आपको बता देता हु की आप ये Online फॉर्म कैसे भरेंगे !
इम्पोटेंट डॉक्यूमेंट
- फॉर्म भरने के लिए आप के पास कंप्यूटर ,लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए!
- एक मोबाइल नंबबर होना चाहिए!
- आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए!
- अगर आप अपने खाता में किसी को Nominee बनाना चाहते है तो उसका डिटेल तथा अकाउंट नम्बर होना चाहिए!
फॉर्म कैसे भरे
सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर ले या कोई भी ब्राउज़र हो उसमे सर्च करे www.unionbankofindia.co.in या Link पर Click करके आप डायरेक्ट उस पेज पर जा सकते अब आपको कुछ इस तरीके का पेज दिखाई देगा जैसा की आप निचे देख सकते है !
अब यहाँ पर आपको Apply Online पर Click करना है जैसा की आपको ऊपर Images में दिखाया गया है Apply Online पर Click करने के बाद आपके सामने एक Saving Account का Option दिखयी देगा जैसा की आप ऊपर Image में देख सकते है उस पर Click करते ही आपके सामने एक फॉर्म Open हो जायेगा !
या फिर आप इस Link पर क्लिक करके डायरेक्ट उस पेज पर जा सकते है U.B.I link को Open करने के बाद आपके सामने इस तरीके का एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जैसे की आप निचे Image में देख सकते है!
ये आपका पहला Step है इसमें आप अपने Details को फीड करे जैसे की मैंने ऊपर Image में किया है अपना Details फीड करने के बाद आपको Continue पर Click कर देना है इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP जायेगा जिसे निचे आपको Box में लिखने के बाद Continue पर Click कर देना है करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज Open हो जायेगा जैसा की आप निचे वाले Image में देख सकते है
इसमें आपको अपना Address और Other Details फीड करना है जैसा की मैंने ऊपर किया है Details फीड करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है Click करने के बाद आपके पास फिर एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसे आप निचे Image में देख सकते है
ये आपका Last Step है इसमें आप जिसको Nominee में डालना चाहते है तो डाल सकते है नहीं तो नो पर क्लिक कर कर के आगे बढ सकते है
निचे आपसे कुछ Option पूछेगा जैसे की Internet Banking, ATM Card, Mobile Banking, SMS Banking और Cheque Book इसमें से आपको जो चाहिए आप उस बॉक्स पर क्लिक कर दे अब निचे आपके पास दो Option मिलेगा Save और Submit Application अगर आप अपने फॉर्म को बाद में Submit करना चाहते है तो Save कर सकते है नहीं तो Submit Application पर क्लिक करिये !
अब आपके सामने एक submit फॉर्म खुल जायेगा आप निचे Image में देख सकते है !
यहाँ पर अब आप Download Application Form क्लिक करे आप के सामने एक PDF Open हो जायेगा आप उसे प्रिंट करके अपने बैंक में ID के साथ जमा कर दे
दोस्तों हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताये और इस पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे फेसबुक, व्हाट्सएप, और ट्विटर पर
Thank to visit by blog